पुलवामा में चार आतंकवादी ढेर
01 Apr 2019
1140
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी ढेर हो गए। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के अनुसार पुलवामा अभियान में चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लासीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तालाश अभियान शुरू किया था।