केरल के मुस्लिम संस्थान ने लगाया बुर्का पर बैन

 03 May 2019  1129
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर आजकल काफी बहस और बयानबाज़ी का दौर शुरू है. कहि समर्थन की बात हो रही है तो कहीं विरोध में स्वर बुलंद हो रहे हैं. इसी कड़ी में केरल में एक मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने अपने संस्थानों के परिसरों में किसी भी कपड़े से छात्राओं के चेहरा ढंकने पर पाबंदी लगा दी है। कोझिकोड के मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी (एमईएस) ने एक परिपत्र जारी करते हुए अपने छात्राओं से अपील की है कि वे चेहरा ढंकने वाला कोई भी कपड़ा पहनकर कक्षा में उपस्थित न हों। यह मुस्लिम शैक्षणिक संगठन एक प्रगतिशील समूह है और यह प्रोफेशनल कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान चलाता है।