अजॉय मेहता होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्य सचिव
10 May 2019
1341
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजॉय मेहता अब महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव होंगे तो वहीं वर्तमान मुख्य सचिव यूपीएस मदान अब सीएम देवेंद्र फडणवीस के विशेष सलाहकार होंगे. देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के कारण चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही मेहता की नियुक्ति को चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. अजॉय मेहता 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. मेहता इस साल सितंबर में रिटायर होंगे. अजॉय मेहता के मुख्य सचिव बनने के बाद बीएमसी कमिश्नर का पद खाली हो गया. माना जा रहा है कि इस पद पर जल्द की नियुक्ति की जाएगी. मानसून सीजन निकट होने के कारण इस पद पर जल्द नियुक्ति होना भी अनिवार्य है. गौरतलब है कि अजॉय मेहता का विवादों से पुराना नाता रहा है.