कुएं की सफाई में 4 कर्मी की मौत
13 May 2019
1086
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गाजीपुर में उस समय कोहराम चल गया जब जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये लोग एक कुएं में सफाई करने के लिए घुसे थे. इसी दौरान कुएं में जहरीली गैस ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया. सांस न मिलने के कारण चारों लोगों की जान चली गई. यह घटना नंदनगंज थाना क्षेत्र के बुढनपुर गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.