पहली बार 2016 में हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक

 20 May 2019  958

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर इस देश में जिस तरह हंगामा हुआ उससे जुड़े संदर्भ में अब एक नाइ बात सेना की तरफ से आई है. गौरतलब है कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए. पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले डीजीएमओ ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 16 सितंबर को हुई थी. मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा. मैंने आपको जो कहा है वो तथ्य है.