राम का काम करना है और राम का होकर रहेगा: भागवत

 27 May 2019  1178

 

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

राम मंदिर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता तो प्राप्त कर लिया मगर अबतक मंदिर का निर्माण नहीं हो सका. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव बाद एकबार फिर राम मंदिर की चर्चा शुरू हो गई है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में स्थित प्रताप गौरव केंद्र के भक्ति धाम में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जन समर्पण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर की बात फिर से छेड़ दी. उन्होंने कहा कि राम का काम करना है और राम का होकर रहेगा. भागवत से पहले इस बात की चर्चा संत मुरारी बापू ने की थी. उन्होंने कहा था कि देश सदियों से राम के नाम का जाप करता रहा है. मगर आज देश ऐसी परिस्थितियों से गुजर रहा है कि हमें राम का काम भी करना है. जब युवाओं के हाथों पर राम लिखा देखता हूं तो मुझे खुशी होती है. मुरारी बापू के संबोधन के बात जब मोहन भागवन ने लोगों को संबोधित किया, तो उन्होंने कहा कि मुरारी बापू ने जो संदेश दिया है उसे याद रखना है. हमें राम का काम करना है और यह काम होकर रहेगा. राम हमारे मन में बसते हैं.