कोरोना के आंकड़े में आज आई कमी

 04 Jun 2021  519

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब देश में कमतर होता नज़र आ रहा है। हर दिन मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन रोजाना होने वाली मौतों के मामलों में कमी नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,31,280 नए मामले देखने को मिले। जबकि बीते गुरुवार को 3 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले थे। हर दिन ग्राफ कम या ज्यादा हो रहा है। जिसके बाद पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,85,72,359 पहुंच गई है। आंकड़े बताते हैं कि अभी भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,31,427 है। बीते 24 घंटे में 2,05,771 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,65,88,808 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि मौत का आकंड़ा 2 से 3 हजार के बीच आ रहा है। एक दिन में 2,705 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,40,719 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में अब तक 9 करोड़ 68 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ 7 करोड़ के आस पास मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 20 लाख 72 हजार पहुंच गया है। इसके साथ ही 2.53 करोड़ मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। भारत में देखा जाए तो अब भी कोरोना से संभलकर रहने की ज़रूरत है, क्योंकि इसका संकट खत्म नहीं हुआ है।