सुस्त पड़ी कोरोना की रफ़्तार

 05 Jun 2021  645

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा महामारी कोरोना की दूसरी लहर अब देश में सुस्त पड़ रही है। बीते 24 घंटे में डेढ़ लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,20,332 नए मामले देखने को मिले। जिसके बाद पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,86,93,835 पहुंच गई है। आंकड़े बताते हैं कि अभी भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,51,104 है।  बीते 24 घंटे में 1,97,371 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,67,87,130 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि मौत का आकंड़ा 2 से 3 हजार के बीच आ रहा है। एक दिन में 3,370 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,44,101 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 523 नए मरीज मिले और 50 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 14,152 नए मरीज मिले और 289 मौतें हो चुकी हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 665 पहुंच गई हैं। ऐसे में 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन को हटाया जा सकता है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटें में 798 नए मामले मिले और 50 मौतें हो चुकी है। जबकि 2045 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा असम में कर्फ्यू को 6 जून की दोपहर 1 बजे से सुबह 5 बजे 16 जून तक लागू किया गया है। सभी दुकानें दोपहर 12 बजे से बंद रहेंगे। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय 15 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि अब जल्द ही बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।