कोरोना की दूसरी लहर कमज़ोर तो तीसरी लहर की चिंता बढ़ी

 06 Jun 2021  869
संवाददाता/in24 न्यूज़।   

एक तरफ कोरोना की सुस्ती सामने आ रही है तो दूसरी तरफ तीसरी लहर की चेतावनी ने सभी को चौंका रखा है। ब्रिटेन में तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है, जहां बीते एक दिन में 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। तो वहीं भारत में नए मामलों की संख्या कम हो रही है लेकिन मौत का आंकड़ा 2 से 3 हजार पहुंच रहा है, जो दिमाग की टेंशन को बढ़ा रहा है। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार तड़के सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,14,415 नए मामले देखने को मिले। अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,88,08,372 पहुंच गई है। आंकड़े बताते हैं कि अभी भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,73,430 है। बीते 24 घंटे में 1,89,089 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,69,76,611 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि एक दिन में 2,681 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,46,784 मरीज जान गवा चुके हैं। बता दें कि तीसरी लहर से सावधान रहने की तैयारी अभी से ही की जाए तो अनेक समस्याएं दूर हो सकेंगी।