कोरोना के असर में आई कमज़ोरी

 08 Jun 2021  591

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वैश्विक महामारी कोरोना का असर दिनोंदिन कमज़ोर पड़ता जा रहा है। इस बीच आखिरकार दो महीने के अंतराल बाद कोरोना के मामले एक लाख से भी कम दर्ज किए गए। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मौतों के आंकड़े बेलगाम दिख रहे हैं। हर दिन 2 से 3 हजार मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते सोमवार को देश में एक लाख एक हजार मामले दर्ज हुए थे। वेबसाइट कोविड-19 इंडिया के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 87,295 नए मामले देखने को मिले। अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,89,96,949 पहुंच गई है। लेकिन देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,97,254 है। बीते 24 घंटे में 1,85,747 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,73,36,799 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि एक दिन में 2,115 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,51,344 मरीज जान गवा चुके हैं।  खबर के मुताबिक 68 दिन के बाद देश में एक लाख से नीचे मामले दर्ज हुए हैं। देश में घटती दूसरी लहर में कोविड-19 मामलों की संख्या 68 दिनों में पहली बार 1 लाख से कम हो गई और 49 दिनों के बाद दिन में मरने वालों की संख्या 2,000 के आस-पास रही। हालांकि, कम मामलों की संख्या परीक्षणों की संख्या में भारी कमी के कारण आई हैं। वेबसाइट  कोविड-19 इंडिया के अनुसार, रविवार को कुल 15.9 लाख कोविड परीक्षण किए गए, जो पिछले दिन 35.7 लाख की तुलना में आधे से भी कम थे। दिल्ली और महाराष्ट्र में कम होते मामले दिल्ली में कोरोना के मामले एक दम से नीचे गिरे, यहां सोमवार को 231 लोग कोरोना मरीज मिले, जिसमें से 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 876 मरीज ठीक हो गए। वहीं महाराष्ट्र में 10,219 नए मामले दर्ज हुए। जिसमें से 340 मरीजों की मौत हो गई। 21,081 लोग ठीक हो गए। गौरतलब है कि कोरोना से अभी भी संभलकर रहने की ज़रूरत है।