कोरोना संक्रमण में लगातार आई कमी

 16 Jun 2021  634

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का संक्रमण लगातार का दिखने लगा है। भारत में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे कंट्रोल हो रही है। क्योंकि, देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों हर दिन कमी दर्ज की जा रही है। देश में बीते करीब 10 दिन से कोविड-19 के एक लाख से नीचे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या 3 हजार से 4 हजार के बीच दर्ज की जा रही थी। वही भी घटकर तीन हजार से नीचे आ गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 हजार से अधिक मामले आए हैं और 2500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या भारी है और उसे वैक्सीन का इंतज़ार है।