24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 हजार 640 नए मामले

 22 Jun 2021  546

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना महामारी का खतरा लगातार कम होता जा रहा है। लगभग 91 दिनों के बाद देश में कोरोना वायरस के 50 हजार के कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। देश में कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रही है। 21 जून से देशभर में 18 प्लस के व्यक्तियों को फ्री कोरोना का टीका लग रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 1167 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,99,77,861 हो गई है। वहीं कुल मरने वालों का आंकड़ा 3,89,302 हो गया है। साथ ही आपको बता दें कि एक दिन में 81,839 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,89,26,038 है। अभी देश के विभिन्न अस्पतालों में 6,62,521 लोगों का इलाज जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 86,16,373 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,87,66,201 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि अभी भी तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है।