24 घंटे में कोरोना के 50 हज़ार 848 नए मामले दर्ज

 23 Jun 2021  950

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संक्रमण में 24 घंटे में कल की अपेक्षा मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,848 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,00,28,709 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले देश में 91 दिनों में पहली बार 50 हजार से कम 42,640 मामले दर्ज किए थे। वहीं अब 1 दिन में 1358 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,90,660 तक पहुंच गई है। अबतक कुल 2,89,94,855 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि, 6,43,194 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक, भारत के 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केरल में 12,617, इसके बाद महाराष्ट्र में 8,470, तमिलनाडु में 6,895, आंध्र प्रदेश में 4,169 और कर्नाटक में 3,709 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों से 70.52 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेला केरल 24.81 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 संक्रमण के कारण 1,358 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 194 लोगों की जान गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हो गया है। इसके बावजूद अभी कोरोना संक्रमण से संभलकर रहने की बात कही गई है।