कोरोना की रफ़्तार पहले से हुई कम

 25 Jun 2021  552

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना की दूसरी लहर देश में अब पहले से काफी कमजोर पड़ गई है। देश में बीते कई दिनों से 50,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि कोरोना वायरस से 1 दिन में मरने वालों की संख्या भी 2000 से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,667 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,01,34,445 हो गई है। वहीं 1 दिन में 1329 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,93,310 हो गई है। अबतक कुल 2,91,28,267 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि, 6,12,868 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हो गया है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक कुल 39 करोड़ 95 लाख 68 हजार 448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।  पश्चिम बंगाल में कोरोना के 1,923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,952 लोग डिस्चार्ज हुए और 41 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बता दें कि कोरोना की रफ्तार भले ही कमज़ोर हो गई है, पर इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है।