कोरोना के साथ डेल्टा प्लस का बढ़ा खतरा

 29 Jun 2021  543

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट अब भी बरकरार है। इस महामारी के बीच देश में कोरोना के नए-नए वेरिएंट से लोगों में भय बना हुआ है। देश में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। अभी तक इस वेरिएंट के देश में 66 मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है। साथ ही मरने वालों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 37,566 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हो गई है। जबकि 1 दिन में 907 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,97,637 हो गया है।जबकि, एक दिन में 56 हजार 994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,93,66,601 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में 102 दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों के 1.82 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत है। बता दें कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद देशभर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हो गया है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल (सोमवार) कोरोना वायरस के लिए 17,68,008 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,81,39,287 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि डेल्टा प्लस ने अब चुनौती देना शुरू किया है।