सुस्त पड़ती जा रही है कोरोना की रफ़्तार

 02 Jul 2021  509

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब कोरोना महामारी लगातार सुस्त पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश भर से कोरोना संक्रमण के 46617 नए केस मिले हैं, जो इससे एक दिन पहले मिले 48,786 नए मामलों के लिहाज से 2169 कम है। इसी प्रकार मौतों की संख्या देखी जाए तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को जहां कोरोना से 1006 लोगों की मौत हुई थी, वहीं बीते 24 घंटे में 853 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 853 नई मौतों के बाद इस महामारी से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,00,312 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है। पिछले 24 घंटे में 59,384 मरीज इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 2,95,48,302 लोग इस महामारी से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।  कोरोना संक्रमण में जहां कमी आ रही है, वहीं वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है। बता दें कि भले ही कोरोना का संक्रमण काम हुआ है, पर इस बार की संभावना बनी हुई है कि तीसरी लहर से संभलकर रहना है।