24 घंटों में आए कोरोना के 39 हज़ार 796 मामले

 05 Jul 2021  607

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिन ब दिन कोरोना महामारी कमज़ोर पड़ती दिख रही है। बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 40 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं, जो 19 मार्च के बाद से एक दिन में आये न्यूनतम मामले हैं। इस बीच रविवार को 14 लाख 81 हजार 583 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 35 करोड़ 28 लाख 92 हजार 046 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,796 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 85 हजार 229 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 352 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 430 हो गई है। सक्रिय मामले 3,279 कम होकर चार लाख 82 हजार 071 रह गए हैं। इसी अवधि में 723 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख दो हजार 728 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.58 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 5,652 बढ़ने के बाद यह संख्या 1,26,454 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 3378 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,48,693 हो गई है जबकि 306 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,23,030 हो गया है। बता दें कि कोरोना संकट अभी भी बरकरार है।