कोरोना के आंकड़े में उतार भी चढ़ाव भी
16 Jul 2021
588
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है। देश में प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी मामूली कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38 हजार 949 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 542 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,10,26,829 हो गई है। और कुल देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 4,12,531 हो गया है। अगर 1 दिन में ठीक होने वाले लोगों की बात की जाए तो। बीते 24 घंटे में 40,026 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब तक कुल 3,01,83,876 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। हुई। वही देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4,12,531 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। बता दें कि भारत में टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि कोविड-19 का खात्मा किया जा सके। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,53,43,767 हो गया है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई है। लेकिन अब देश में कोविड-19 की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 की तीसरी लहर का असर देश में आई दूसरी लहर से कम होगा। आईसीएमआर की तरफ से बताया गया है कि अगस्त के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने की उम्मीद है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीसरी लहर से सावधान रहने की अपील की है।