कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
18 Jul 2021
1281
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने एकबार फिर देश को चिंतित करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर विशेषज्ञ कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका भी जता रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगस्त के अंत तक देश में कोविड-19 की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। इस बीच रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में के कोरोना वायरस के 41 हजार 157 नए मामले सामने आए हैं और 518 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 42,004 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 30269796 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है। मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36 प्रतिशत हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 प्रतिशत है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में देश को एकबार फिर अपनी सुक्षा के लिए चौकन्ना होने की आवश्यकता है।