24 घंटों में आए कोरोनो के 38 हज़ार 164 नए मामले

 19 Jul 2021  913

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना की तीसरी लहर के आने के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के 38,164 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31,144,229 हो गई है। इसी अवधि में 38,660 मरीज़ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 499 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल स्वस्थ होने वालों की 3,03,08,456 और मरने वालों लोगों की कुल संख्या 414,108 हो गई है। वहीं कोरोना की रिकवरी दर अब 97.32 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3 फीसदी से कम है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 हुआ। गौरतलब है कि देश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है ताकि को कोरोना को समाप्त किया जा सके। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल (रविवार) कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई है। लेकिन अब देश में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर देश में आई दूसरी लहर से कम होगा। बीते दिनों आईसीएमआर की तरफ से बताया गया था कि अगस्त के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने की उम्मीद है। कोरोना से संभलकर रहने की अपील भी लगातार की जा रही है।