24 घंटे में सामने आए कोरोना के 43,263 नए मामले

 09 Sep 2021  513

संवाददाता/in24 न्यूज़।
जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के नए आए मामलों ने एक बार फिर डर पैदा कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 43,263 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 338 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। रहत की बात यह रही कि इस दौरान 40,567 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। अभी फिलहाल देश में कोरोना के 3 लाख 94 हजार 614 एक्टिव मामले हैं। जबकि अब तक कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। दु:खद बात यह है कि अब तक 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि नए मामलों के सामने आने के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या में 2 हजार 358 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। देश के लिए खुशखबरी यह है कि अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 71 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वैक्सीन की 86 लाख 51 हजार 701 डोज दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि देश को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े तक पहुंचने में 85 दिन लगे, वहीं 10 से 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन, 20 से 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन, 30 करोड़ से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन, 40 से 50 करोड़ के आंकड़ो तक पहुंचने में 20 दिन और लगे। इसके बाद 50 से 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में देश को 19 दिन और लगे जबकि 8 सितंबर को 60 से 70 करोड़ तक के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ 13 दिन लगे। देश में अब तक कुल 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 42 लोगों को कोरोना का टीका मिल चुका है। बता दें कि इस बीच कोरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है।