फिर कमज़ोर पड़ा कोरोना वायरस, 24 घंटे में आए 27,254 नए मामले
13 Sep 2021
590
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वैश्विक महामारी कोरोना के आंकड़े में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27,254 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 219 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई, इसके बाद देशभर में कोरोना से अब तक 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, अभी देश में कोरोना के 3 लाख 74 हजार 269 एक्टिव मामले हैं। राहत वाली बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 32 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 74,38,37,643 डोज लगाई जा चुकी है। अगर बात पिछले 24 घंटों की करें तो इस दौरान कोरोना वैक्सीन की 53,38,945 डोज लगाई गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से सामने आए। देश के 27 हजार मामलों में 20,240 मामले अकेले केरल राज्य से सामने आए। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में 67 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,75,431 हो गई है। केरल में अब तक 22,551 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है। केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3,623 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 64,97,877 हो गए हैं तो वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 46 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,38,142 पर पहुंच गई है। बता दें कि तीसरी लहर की आशंका भी जताई गई है।