कोरोना का जारी है डराना

 14 Sep 2021  887

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारत में कोरोना संक्रमितों के नए मामले में मामूली कमी देखी जा रही है, लेकिन मृतकों की संख्या कम नहीं हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 339 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 213 पर पहुंच गई है। एक दिन पहले देश में कोरोना की चपेट में आकर 219 मरीजों की मौत हुई थी।  इसका मतलब यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान मृतकों की संख्या में एक दिन पहले की तुलना में 120 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 25 हजार 404 नए मरीज सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों के लगभग 2 हजार कम मामले हैं। फिलहाल, देश में कुल 3 लाख 62 हजार 207 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 पर पहुंच गई है। इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य से सामने आ रहे हैं। सोमवार को केरल में कोरोना वायरस के 15,058 नए मामले सामने आए। इसके बाद केरल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई।  इसके बाद केरल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,650 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में 91,885 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, वहीं इस दौरान 28,439 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। इस दौरान दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में सितंबर महीने में सिर्फ एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14,38,250 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से राजधानी में कुल 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है।