कोरोना में गिरावट, रिकवरी में तेज़ी

 21 Sep 2021  473

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच राहत की खबर है कि देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट का रूख है वहीं इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़ने से रिकवरी दर में वृद्धि जारी है। इस बीच देश में सोमवार को 96 लाख 46 हजार 778 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार 827 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,115 नये मामलों की पुष्टि की गई। इससे पहले रविवार को 30,773 और सोमवार को 29,961 मामले दर्ज किये गये थे। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 04 हजार 534 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 34,469 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार 574 हो गई है। सक्रिय मामले 8606 घटकर तीन लाख 09 हजार 575 रह गए हैं। इसी दौरान 252 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,45,385 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.75 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.92 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 6623 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 1,67,578 रह गई है। वहीं सबसे ज्यादा 22,223 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 43,32,897 हो गयी है, जबकि 92 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,683 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1281 घटकर 45,229 रह गये हैं जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,546 हो गई है। वहीं 3836 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,40,723 हो गई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 379 रह गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,13,053 हो गई है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1025 घटकर 14,386 रह गए हैं। राज्य में 24 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,627 हो गया है। राज्य में अब तक 29,16,530 मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 15 बढ़कर 16,984 हो गई है तथा 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,360 हो गई है। राज्य में अभी तक 25,94,697 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,388 रह गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,11,063 हो गई है, जबकि इस महामारी से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,078 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7810 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,664 हो गई है तथा अब तक 15,35,699 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4991 रह गए हैं जबकि यहां अब तक 3906 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,54,765 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 297 रह गए हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,234 हो गई है। दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,563 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 307 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,517 हो गई है। वहीं 31 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,499 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 133 रह गए हैं तथा अब तक 8,15,522 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले सर्वाधिक 1008 बढ़कर 15,140 हो गये हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 66,057 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 263 हो गई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 69 रह गए हैं तथा अब तक 7,16,173 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9659 है। इसके बावजूद सरकार की तरफ से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करने की अपील भी लगातार की जा रही है।