कोरोना ने बढ़ाया अपना आंकड़ा

 23 Sep 2021  511

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले सामने आए, जो पिछले एक दिन के मुकाबले 18.4 फीसदी ज्यादा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या 30000 से नीचे थी, लेकिन आज नए मामले की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 282 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. इसके बाद देश में अब तक कोरोना से 4,46,050 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 3,01,640 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।  राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 31,990 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। सके बाद अब तक कोरोना से 3,28,15,731 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,35,63,421 हो चुकी है। बुधवार तक देश में कोरोना वैक्सीन की 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 049 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वैक्सीन की 71,38,205 खुराक दी गई। गौरतलब है कि  देश भर में अब तक 55,83,67,013 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 15,27,443 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक देश भर में 73 करोड़ 33 लाख 54 हजार 316 डोज कोविशील्ड की तथा 9 करोड़ 56 लाख 31हजार 657 डोज कोवैक्सीन की दी जा चुकी है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है।