कोरोना के स्तर में आई कमी

 27 Sep 2021  555

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी में अब कमी का आना शुरू हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 3836 कम होकर 299620 रह गए, जो 191 दिन का न्यूनतम स्तर है। इस बीच देश में रविवार को 38 लाख 18 हजार 362 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 86 करोड़ 01 लाख 59 हजार 011 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,041 नए मामलों की पुष्टि की गई जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 हो गया है। इसी दौरान 29,621 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गई है। सक्रिय मामले 5856 घटकर दो, लाख 99 हजार 620 हो गए हैं। वहीं 276 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,194 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.89 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1872 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 163855 रह गई है। वहीं 17658 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4441430 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24603 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 122 घटकर 41428 रह गए हैं जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138870 हो गई है। वहीं 3292 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6364027 हो गई है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगाने का काम भी बदस्तूर जारी है।