24 घंटे में आए कोरोना के 21,257 नए मामले
08 Oct 2021
593
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना महामारी का संकट कमज़ोर होने के बावजूद बरकरार है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर में कुल 271 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब कुल 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 271 लोगों की इस भयानक महामारी से मौत के बाद अब तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है। फिलहाल देशभर में 2 लाख 40 हजार 221 सक्रिय मामले हैं। यह पिछले 205 दिनों में सबसे कम एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में एक्टिव मामले देशभर में अब तक आए कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल देश में 0.71 फीसदी सक्रिय केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 6 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने यहां के 61 गांवों में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया है। चार अक्टूबर से यह प्रभावी किया गया है। यहां एक साथ पांच लोगों के खड़े होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। इन स्थानों पर स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है।