पहले से कमज़ोर हुआ कोरोना वायरस

 09 Oct 2021  577

संवाददाता/in24 न्यूज़।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप अब कजोर पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के 19 हजार 740 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 248 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कुल 4 लाख 50 हजार 375 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, अभी देश में कोरोना के 2 लाख 36 हजार 643 मरीज हैं जिनका इलाज जारी है। अगर एक दिन पहले की बात करें तो देश में कोरोना के 21,257 नए मामले सामने आए थे। एक दिन पहले देशभर में कुल 271 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी। एक दिन पहले देश में जितने एक्टिव केस सामने आए थे, वह पिछले 205 दिनों में सबसे कम एक्टिव मामले थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां के 61 गांवों में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया है। यह लॉकडाउन 4 अक्टूबर से प्रभावी किया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 लाख 73 हजार 092 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 59 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद इस राज्य में वायरस के चलते 1,39,470 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मुंबई में स्कूल और मंदिर खोले जा चुके हैं।