24 घंटों में 13,596 आए कोरोना के नए मामले
18 Oct 2021
566
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में लगातार कमी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के नए मामले पिछले 230 दिनों में अब तक का सबसे कम मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1, 89, 694 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 166 मरीजों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 लाख 52 हजार 290 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 19,582 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 पर पहुंच गई है। अभी देश में रिकवरी रेट 98.12फीसदी है। वहीं बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए। बीते 24 घंटों के दौरान लिए गए कोरोना सैंपल के बाद अब तक देश में कोरोना के कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 97 करोड़ 79 लाख 47 हजार 783 कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज और शॉपिंग मॉल भी खुलने शुरू हो गए हैं।