24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज
01 Nov 2021
555
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से 251 लोगों की मौत हो गई। इस बीच देश में रविवार को 12 लाख 77 हजार 542 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक एक अरब छह करोड़ 31 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,514 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 हो गया है। इस दौरान 12 हजार 718 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,68,560 हो गई है। सक्रिय मामले 455 घटकर एक लाख 58 हजार 817 हो गए हैं। इसी अवधि में 251 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 58 हजार 437 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.46 फीसदी, रिकवरी दर 98.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 561 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 79795 हो गयी है। वहीं 6439 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4857181 हो गई है। इसी अवधि में 167 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31681 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 20277 रह गए हैं जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140216 हो गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1399 घटकर 6450585 हो गई है। बता दें कि आज से सरकार ने घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगवाने की व्यवस्था शुरू कर दी है।