दिल्ली में डेंगू का तांडव जारी

 16 Nov 2021  464

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रदूषण की गंभीर मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में डेंगू का तांडव लगातार जारी है। यहां अब तक 5277 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हैरत की बात ये है कि इनमें 2569 मामले सिर्फ पिछले एक हफ्ते में सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में डेंगू से अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ये जानकारी एंटी मलेरिया ऑपरेशन्स, दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने उपलब्ध कराई है। इस रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि राजधानी दिल्ली में इस साल 2016 के बाद डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू ने हर हफ्ते अपनी रफ्तार को तेज किया है। पिछले महीने 2 अक्टूबर को दिल्ली में डेंगू के 341 मामले सामने आए थे, जो 9 अक्टूबर को बढ़कर 480 हो गए। तो वहीं 16 अक्टूबर को ये संख्या बढ़कर 723 तक पहुंच गई।  उसके बाद 23 अक्टूबर को दिल्ली में डेंगू के 1006 नए मामले सामने आए और 30 अक्टूबर को एक बार फिर से ये संख्या बढ़कर 1537 पहुंच गई। नवंबर में भी राजधानी दिल्ली को डेंगू के डंक से राहत नहीं मिली और 6 नवंबर को दिल्ली में डेंगू के 2,708 नए मामले सामने आए। उसके बाद कल यानी 15 नवंबर को ये संख्या बढ़कर 5277 तक पहुंच गई। आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में डेंगू की सबसे ज्यादा तेज रफ्तार पिछले एक हफ्ते में देखने को मिली है जिसमें डेंगू के 2569 नए मामले सामने आए हैं। एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिसमें बताया गया है दिल्ली में रहने वाले 43 फीसदी लोगों को डेंगू हो चुका है। दरअसल, डिजिटल मंच ‘लोकल सर्किल्स’ पर किए गए एक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 43 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू हुआ है। अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने लोकल सर्किल्स पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी थी। सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, नोएडा के 44 फीसदी, फरीदाबाद के 40 फीसदी और गुड़गांव के 29 फीसदी लोग शामिल थे। यानि दिल्ली में डेंगू का खतरा लगातार बरक़रार है।