24 घंटों में कोरोना वायरस के 8865 नए मामले

 16 Nov 2021  705

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिन ब दिन कोरोना वायरस का आंकड़ा कमता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामले दस हजार से नीचे दर्ज किए गए जाे पिछले दिन के मुकाबले कम हैं। इस बीच 197 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देश में सोमवार को 59 लाख 75 हजार 469 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक एक अरब 12 करोड़ 97 लाख 84 हजार 045 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8865 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 56 हजार 401 हो गया है। इसी दौरान 11,971 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 61 हजार 756 तक पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामले 3,303 घटकर 1,30,793 रह गए हैं। इस अवधि में 197 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 852 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.38 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 2,446 घटकर 65,367 रह गए हैं। राज्य में 6,866 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 49,64,375 हो गई है। इसी अवधि में 127 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,877 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 245 घटकर 15,593 रह गए हैं जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140602 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 64,68,791 हो गई है। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना भले ही कमज़ोर पड़ा है पर इसका खतरा अभी भी है। ऐसे में सावधानी समय की ज़रूरत है।