बीड जिले का यह अस्पताल मरीजों को बनाता है बीमार

 24 Nov 2021  911

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र (maharashtra) के बीड (beed) जिले के अंबाजोगाई तहसील में स्थित बरदापुर अस्पताल में वैसे तो आम दिनों में सभी मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन यह अस्पताल इन दिनों खुद ही मरीजों के के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. अस्पताल अपनी बदहाल स्तिथि पर खुद ही आंसू बहा रहा है. 

अस्पताल की इस बदहाल स्थिति को लेकर आम लोगों का कहना है कि अस्पताल की इमारत काफी पुरानी हो गयी है और कई सालों की बरसात को इसने इतना ज्यादा झेला है कि इसकी स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. एक तरफ कमजोर और खस्ताहाल इमारत तो, दूसरी तरफ अस्पताल परिसर में बड़े पैमाने पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते मरीजों के साथ-साथ यहां रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मरीजों की ही नहीं, अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की भी कई समस्याएं हैं, जिनमें इन कर्मियों के रहने की कोई व्यवस्था न होना प्रमुख रूप से है. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि उनके रहने के लिए यहां मकान तक की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने आगे बताया कि, कुछ दिन पहले अस्पताल में जिन महिलाओं को इलाज के लिए दाखिल किया गया था, उन्हें भारी बरसात में भीगना पड़ा था, मरीजों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए स्थानीय रहवासियों ने इस बिल्डिंग के नए सिरे से निर्माण की मांग प्रशासन और राज्य सरकार से की है.