संवाददाता/ in24 न्यूज़
भारत (india) सहित दुनिया भर के देशों में अब कोरोना (coronavirus) के नए स्ट्रेन का खौफ साफ तौर पर दिखने लगा है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का यह नया स्ट्रेन 'ओमीक्रोन' (omicron) अब तक के सभी वाइरसों से अधिक खतरनाक है क्योंकि यह बहुत तेजी के साथ फैलता है. अभी दो दिन पहले ही कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका (south africa) से आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद देश भर में हड़कंप मच गया. इन दोनों को क्वारंटाइन कर इनकी जाँच की जा रही है. अब बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार ने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक समारोहों के साथ कांफ्रेंस, सेमिनार और एकेडमिक इवेंट्स पर अगले दो माह के लिए रोक लगा दी है। मैसूर, धारवाड़ और बेंगलुरु कोरोना के मामले सामने आने के बाद नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। बसवराज बोम्मई की सरकार ओमीक्रॉन के कहर को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठा रही है, जिससे संक्रमण न फैले।
महाराष्ट्र (maharashtra) और केरल (keral) सरकार ने भी एहतियान तौर पर विदेशों से आने वालोंके लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया है। याद रहे कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन दोनों राज्यों में सबसे अधिक मरीज सामने आए थे। इन दोनों सूबों को लेकर बाकी के राज्य सतर्कता बरत रहे हैं।
गौरतलब है कि, देश में अभी तक इस महामारी से 4,67,558 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,40,902, केरल में 39,679, कर्नाटक में 38,196, तमिलनाडु में 36,454, दिल्ली में 25,096, उत्तर प्रदेश में 22,910 और पश्चिम बंगाल में 19,450 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कर्नाटक में मौतों का आंकड़ा अन्य सूबों की अपेक्षा उतना नहीं है लेकिन बीते समय में तीन जिलों में जिस तरह से केस सामने आए हैं, उससे सरकार की चिंता बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 621 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,554 हो गई है। ।