दक्षिण अफ्रीका से डोंबिवली आए हुए शख्स की तबियत ठीक - राजेश टोपे
01 Dec 2021
540
संवाददाता/in24 न्यूज़
अफ़्रीकी देशों में मिले कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' (omicron) ने दुनिया भर के देशों की धड़कनें बढ़ा दी है. तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका (south africa) से ठाणे (thane) के डोंबिवली पहुंचा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला जिससे ठाणे जिले में हड़ंकप मच गया. फिलहाल इस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सैंपल्स अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. इस बारे में महापालिका की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा पाटील ने जानकारी देते हुए कहा कि, दक्षिण अफ्रीका से मुंबई के पास डोंबिवली पहुंचे इस यात्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह कोरोना पॉजिटिव यात्री ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आया है या नहीं, यह जीनोम सीक्वेंसिंग से जुड़ी जानकारियां सामने आने के बाद ही पता चलेगा.
फिलहाल इस संक्रमित व्यक्ति को महापालिका के अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. तो वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका से आये हुए व्यक्ति की स्थिति अब ठीक है, उसे न तो बुखार है और न ही कोई लक्षण, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उसका स्वैब दिया गया है. इसकी जाँच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही रिजल्ट सामने आएगा।