ओमीक्रोन का खतरा, मुंबई में BMC ने की टेस्टिंग तेज
03 Dec 2021
862
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है. ओमीक्रॉन वायरस से बचने के लिए सभी देश अपने यहां पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रोन (omicron) को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली और मुंबई (mumbai) सहित अन्य एयरपोर्ट्स पर भी विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RTPCR) अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिन यात्रियों के पास यह रिपोर्ट नहीं होगी तो उनकी जाँच एयरपोर्ट में ही की जाएगी। और जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक यात्रियों को एयरपोर्ट्स में ही रुकने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट्स के अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की टेस्टिंग तेज कर दी गयी है. मुंबई (mumbai) के सीएसटी रेलवे स्टेशन (CSMT) पर यात्रियों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया. वहीं बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी यह टेस्ट किया जा रहा है, जहाँ पहुंच कर कई यात्रियों ने अपनी जांच कराई। यात्रियों को जांच के दौरान बीएमसी की तरफ से पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए न तो बीएमसी और न ही राज्य सरकार किसी तरह का कोई खतरा मोल लेना चाहती है. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में उन राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल था जहां कोरोना के सबसे अधिक केस देखने को मिले।