संवाददाता/in24 न्यूज़
भारत (india) में कोरोना (covid19) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र (maharashtra) में ओमीक्रॉन वायरस से पीड़ित होने का सबसे पहला मामला मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के डोंबिवली इलाके से सामने आ चुका है. इसके अलावा और भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमे विदेशों से आये संक्रमित भी शामिल हैं. अभी हाल के दिनों में कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हालांकि यह लोग हाई रिस्क देशों से नहीं आये हैं. इसके बाद भी इन सभी को कोरोना वार्ड में रखा गया है. तो वहीं 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से आए शख्स की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यानी उसमें ओमीक्रॉन के लक्षण पाए गए हैं. ओमीक्रॉन का केस सामने आने की वजह से महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग और कल्याण-डोंबिवली महापालिका (kdmc) का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है. इस बारे में कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के कमिश्नर डॉक्टर विजय सूर्यवंशी ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डोंबिवली महापालिका ने उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया है. उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेजा गया. जहां से उसकी रिपोर्ट ओमीक्रॉन पॉजिटिव आई है जबकि ओमीक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के करीबियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. सूर्यवंशी ने ये भी कहा कि, ओमिक्रोन से संक्रमित शख्स के सम्पर्क में आये हुए सभी लोगों की हमने जाँच की, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सूर्यवंशी ने सभी से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हाथ धोने संबंधी अन्य सभी कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.