संवाददाता/ in24 न्यूज़
पिछले साल कोरोना (covid19) के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर मुंबई (mumbai) के कई स्थानों पर जंबो कोविड सेंटर (covid center) खोले गए थे. साथ ही कई अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. जहां बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाता था. लेकिन इस साल जब दूसरी लहर का कोहराम कम हुआ तो सरकार की तरफ से कई कोविड सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब जब एक बार फिर से मुंबई में कोरोना का नया संस्करण 'ओमीक्रॉन' अपना पैर पसार रहा है तो फिर से इन कोविड सेंटरों और अस्पतालों को एलर्ट मोड पर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि मुंबई सहित महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में भी 2 नए केस सामने आये हैं. सरकार की तरफ से इस संक्रमण से बचने के लिए तमाम सभी उपाय किए जा रहे हैं. जिसमें मुंबई में सभी जम्बो कोविड सेंटरों और अस्पतालों को ऑपरेशनल मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत आईसीयू से लेकर डॉक्टरों की भर्ती और सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को रेडी पोजीशन पर रखा जा रहा है. इसी कड़ी में दहिसर जम्बो कोविड सेंटर की इंचार्ज और डीन डॉक्टर दीपा श्रेयन ने बताया कि, कोविड से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, अस्पताल में लगने वाली दवाइयां, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, बेड एकदम रेडी मोड में है. अगर जरूरत पड़ी तो एक हफ्ते में सारी सुविधाए हम दे सकते हैं.
उन्होंने बताया कि, कोरोना सेंटरों को चरण दर चरण इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि मरीजों की जरूरत के हिसाब से चीजों का उपयोग हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि अभी पेशंट की संख्या कम है लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं कोविड सेंटर में बेडों की संख्या को लेकर सेंटर की सहायक डॉक्टर नूरी ने कहा कि, यहाँ डीसीएक्ससी में 900 बेड तो आईसीयू में 100 बेड हैं. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की संख्या से लेकर दवाइयों के पर्याप्त रूप से उपलब्ध होने की भी बात कही.