बढ़ता जा रहा है ओमिक्रॉन का खतरा
17 Dec 2021
923
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा महामारी कोरोना का संकट कम होने के बाद लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी कि ओमिक्रॉन का खौफ भी झेलना पड़ेगा, मगर उसके खतरे उठाना शुरू कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दस और नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को पूरे देश में ओमीक्रॉन के कुल 97 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमीक्रॉन वेरिएंट के दस नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इन 20 में से कुल 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है। गौरतलब है कि देश भर में गुरुवार को ओमीक्रॉन के 14 नए मामले सामने आए थे। इनमें से कर्नाटक में पांच नए मामले दर्ज किए, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में चार मामले दर्ज किए गए जबकि गुजरात में एक भी मामला दर्ज किया गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़ी है। अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन संक्रमण के केस बढ़े हैं। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 32 केस हैं जबकि राजस्थान में 17, दिल्ली में 20, कर्नाटक में आठ, गुजरात और केरल दोनों में पांच-पांच, तेलंगाना में छह मामला सामने आए हैं। जबकि पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक केस सामने आए हैं। भारत में लगातार चार दिनों से ओमीक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार और बुधवार को भी देश भर में 12 नए ओमीक्रॉन वेरिएंट पाए गए। भारत में ओमीक्रॉन मामलों का पहला केस 2 दिसंबर को बेंगलुरु से सामने आया था, जब दो लोगों में इस नए वेरिएंट के लिए पॉजिटिव केस पाए गए थे। बता दें कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दिया है।