200 के पार पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
21 Dec 2021
855
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से फैल रहा है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है। खबर के मुताबिक़ 20 दिन से भी कम समय में देश में ओमिक्रॉन के मामले 200 पहुंच गए हैं। इसके सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है। हालांकि राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि यह जानकारी भी सामने आई थी कि नए साल के फरवरी में इसका खतरा अधिक बढ़ेगा।