ओमिक्रोन के खतरे के चलते 17 राज्यों में लगीं पाबंदियां
25 Dec 2021
574
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के इसी खतरे को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में पाबंदियां लगना भी शुरू हो गया है। आज से उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में नई पाबंदियां शुरू हो जाएंगी। गौरतलब है कि देशभर में अभी तक ओमिक्रॉन के 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसकी रोकथाम के लिए अब सरकारों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है। आज से उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्य अपने यहां पाबंदियां लागू कर देंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का होगा। गौरतलब है कि ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि इसके लक्षण सामने नहीं आ रहे। जीनोम जांच के बाद ही ओमिक्रॉन का पता चलता है। देश में ओमिक्रोन के जिन 183 मामलों की एनालिसिस की गई, उसमें से 70 फीसदी संक्रमितों में इसका कोई लक्षण देखने को नहीं मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनिया के 108 देशों में इस वेरिएंट से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत के 17 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 114 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 244 एक्टिव केस हैं.ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू होगा, जिसमें रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां लगी रहेंगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं और एम्बुलेस जैसी जरूरी गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति होगी.इसे साथ ही गुजरात के 8 महानगरों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। इन 8 शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा में भी आज से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. जिसमें रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.क्रिसमस पर भीड़भाड़ न हो इसके लिए महाराष्ट्र में आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। पूरे राज्य में एक जगह पर 5 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है। मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए मुंबई महानगरपालिका ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब दुबई से मुंबई आने वालों को 7 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा। वहीं मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि उज्जैन के इतिहास में ये दूसरी बार है जब भस्म आरती में लोगों का प्रवेश बंद करने का आदेश जारी हुआ है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने धार्मिक और सामाजिक त्योहार और नव वर्ष के कार्यक्रमों में 50 फीसदी लोगों को ही भाग लेने की अनुमति देने का फैसला किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में क्रिसमस और 31 दिसंबर की पार्टियों पर पाबंदी लगा दी गई है।