कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद स्कूल में 85 बच्चों को किया गया क्वारंटाइन
02 Jan 2022
569
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना के खौफ और खतरे के बीच नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। यह स्कूल गंगरकोट इलाके में है और स्कूल परिसर में ही इन बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है। इस बारे में नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर राहुल शाह ने बताया कि RT- PCR टेस्ट में निगेटिव आने वाले बच्चों को ही घर भेजा जाएगा। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बारे में रियासी जिले के DM ने बताया कि कोरोना केसेज मिलने के बाद कटरा में मौजूद यूनिवर्सिटी के काकरयाल कैंपस को बंद कर दिया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 15 से 18 वर्ष के तीन लाख से अधिक किशारों को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत तीन जनवरी से होगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘कोविन पोर्टल’ पर टीके के स्लाट की बुकिंग शुरू हो गई है। आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोरों की संख्या 3 लाख 15 हजार 205 है। वर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये सोमवार से किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत 15 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए अलग से कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गये हैं। इन्हीं केन्द्रों के माध्यम से कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के आंकड़े अपलोड किये जायेंगे।जौनपुर के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि दस जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 60 से अधिक उम्र वाले रोगग्रस्त (कोमार्विड) लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी। इसके लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किये गये चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी टीके की दोनों खुराक के अलावा बूस्टर डोज देने वालों में शामिल किया गया है। बता दें कि कोरोना की देखभाल के लिए केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है।