दहिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन, बच्चों का हुआ हेल्थ चेकअप
11 Jan 2022
569
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई में कोरोना वायरस (coronavirus) के साथ साथ ओमिक्रोन (omicron) के केस भी बढ़ते जा रह हैं जिसे देखते हुए सरकार द्वारा अभी हाल ही में 15 साल से लेकर 18 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination drive) शुरू किया गया. हालांकि अभी भी 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए कोई योजना शुरू नहीं की गयी. इसी कड़ी में मुंबई के दहिसर (dahisar) इलाके में बच्चों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. दहिसर के आईसी कॉलोनी में आयोजित इस मेडिकल कैंप का आयोजन वुमन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया. जिसमे सबसे सबसे ज्यादा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, ताकि समय रहते ये पता लगाया जा सके कि बच्चों में कहीं कोई संक्रमण नहीं पनप रहा. शहर में जिस तेज गति से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है, इसलिए इस मेडिकल कैंप में सबसे ज्यादा फोकस बच्चों पर किया गया. इस फ्री मेडिकल कैम्प में आये सभी बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए बच्चों ने मुफ्त में इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। वुमन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए गए इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर के साथ-साथ उनके पति अभिषेक घोसालकर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आईसी वुमन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बच्चों के लिए पिछले 25 साल से काम किया जा रहा है, साथ ही बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ा कर यह बच्चों को शिक्षित करने का भी काम करता है.