बोरीवली के इस हॉस्पिटल पर कांग्रेस ने लगाया मरीजों को लूटने का आरोप

 11 Jan 2022  1301
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
मुंबई (mumbai) में ओमीक्रॉन (omicron) के साथ-साथ कोरोना के मरीजों की संख्या जिस गति से बढ़ रही है, वह चिंताजनक है. हजारों की संख्या में मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में सामने आने वाले मरीजों का उचित इलाज हो सके, इसलिए सभी कोविड सेंटरों (covid center) और कोविड अस्पतालों को फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन उस समय उस मरीज और उसके परिजनों की क्या स्थिति होती होगी, जबा तथाकथित अस्पताल की तरफ से उन्हें लंबा चौड़ा बिल पकड़ा दिया जाता है. विषय बेहद गंभीर है, जिसको लेकर कांग्रेस (congress) पार्टी के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष प्रशांत गायकवाड़ आक्रामक हैं. उन्होंने भी एक अस्पताल पर इलाज के नाम पर मरीजों को लूटने का आरोप लगाया है. इस अस्पताल का नाम लोटस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बताया जा रहा है, जो मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित एक्सर गांव में मौजूद है. कांग्रेस नेता प्रशांत गायकवाड अपने समर्थकों के साथ इस अस्पताल में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मुलाकात की और अपनी मांगों को उनके सामने रखा. प्रशांत गायकवाड ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त अस्पताल में सिर्फ मरीजों को लूटने का काम किया जा रहा है. अस्पताल में न तो कोरोना संबंधी नियमों का पालन हो रहा है, और न ही क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट का, जोकि सरकार द्वारा अस्पतालों के लिए बनाया गया है. प्रशांत गायकवाड की मानें तो क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत हर अस्पताल, जो सुविधा देने के नाम पर मरीजों से शुल्क वसूलती है, फिर वो चाहे बेड का चार्ज हो, दवाई का खर्च हो, टेस्टिंग चार्ज या फिर ट्रीटमेंट से संबंधित कोई भी शुल्क हो, इन सभी चीजों को सार्वजनिक तरीके से डिस्प्ले करना हर अस्पताल प्रबंधन की प्राथमिकता होनी चाहिए। यही कारण है कि इस सभी चीजों को मराठी भाषा में डिस्पले करने की मांग कांग्रेस नेता प्रशांत गायकवाड़ ने अस्पताल प्रशासन से की है. इसके लिए प्रशांत गायकवाड़ ने अस्पताल प्रशासन को 8 दिन का समय दिया है, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे सडकों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.