देश में कोरोना के मामलों में 15.8 प्रतिशत का उछाल

 12 Jan 2022  490

संवाददाता/ in24न्यूज़

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) की रफ्तार बेकाबू हो चली है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (coronavirus) के 1,94,720 नए मामले आए हैं जबकि 442 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 60406 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है. जबकि, ओमिक्रोन (omicron) के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. कोरोना महामारी से देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 

वहीं कोरोना से निपटने के लिए देश मे युद्धस्तर पर टीकाकरण (vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 153 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है, देश में मंगलवार को कोविड-रोधी टीके की 76,68,282 खुराक लगायी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.