पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 1,94,720 नए मामले

 12 Jan 2022  483

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 नए केस मिले हैंं। मंगलवार की तुलना में नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना के 1.68 लाख नए केस आए थे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। इससे देश में एक्टिव केस बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 9 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित 9,55,319 मरीजों का का इलाज चल रहा है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं। मंगलवार को ओमिक्रॉन के 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे। कुल ओमिक्रॉन मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले 1281 महाराष्ट्र में मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज हैं।वहीं कोरोना से चिकित्सक भी संक्रमित हो रहे हैं। महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के अध्‍यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्‍ट्र में कम से कम 481 रेजिडेंट डॉक्‍टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में दस विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे।