आपको साधारण सर्दी जुखाम है या ओमीक्रोन के लक्षण, इस तरह जानें

 02 Feb 2022  457
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कोविड 19 वायरस (covid19 virus) का संक्रमण भले ही कम हो गया हो लेकिन अभी भी इसका खतरा बरकरार है. भारत के केरल (kerala) जैसे राज्य में कोरोना के केस अभी भी हर दिन हजारों की संख्या में सामने आ रहे हैं. चूँकि मौसम सर्दी का है तो लोगों को सर्दी और जुखाम होना आम बात है, लेकिन कोरोना के लक्षण भी सर्दी और जुखाम वाले ही हैं, तो ऐसे में अगर हमें सर्दी और जुखाम होता है तो, हम यह कैसे पहचानेंगे कि यह आम सर्दी है या कोरोना वाली सर्दी। और वैसे भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो टेस्ट कराने से बचते हैं.
कई लोग तो साधारण दवाओं या घरेलू नुस्खों को अपनाकर ही अपने आप को ठीक कर लेने का प्रयास करते हैं. ओमिक्रोन के लक्षणों को देखते हुए ये समझ पाना काफी मुश्किल है कि ये हल्का सर्दी जुकाम है या आप ओमिक्रोन (omicron) से संक्रमित हैं. बहुत से लोगों ने इसे फ्लू या सर्दी समझकर टेस्ट भी नहीं कराया है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कोरोना था या सर्दी जुकाम, तो आप इन लक्षणों से जान सकते हैं.

कोरोना और ओमीक्रॉन के प्रमुख लक्षण ( Symptoms Of Corona New Variant Omicron)

कोरोना या ओमीक्रॉन के प्रमुख लक्षणों में बुखार का आना, खांसी होना, स्वाद और गंध चले जाना पहले सबसे आम लक्षण थे. लेकिन डेल्टा वेरिएंट के दौरान इसमें थोड़ा बदलाव हुआ था. इसमें डायरिया, सिर में दर्द और थकान और कमजोरी भी इसके नए लक्षणों में शामिल थे. अब ओमिक्रोन के लक्षणों में काफी बदलाव देखा गया है. अगर आपको गले में खराश, नाक बहना, थकान, शरीर में दर्द और हल्का बुखार महसूस हो रहा है तो ये ओमिक्रोन के लक्षण हैं. कुछ लोगों को डायरिया की समस्या आती है.

इस तरह पता करें कि कोरोना था या सर्दी जुकाम

1- अगर एक एक करके परिवार के सभी सदस्य बीमार होते हैं या सर्दी-जुकाम की चपेट में आते हैं, तो समझ लें यह ओमिक्रोन का संक्रमण है.

2- अगर आप उल्टी, मितली और भूख न लगने जैसी समस्या से दो चार हो रहे हैं तो यह ओमिक्रोन के लक्षण हैं.

3- अगर आपको बीमारी के बाद बाल झड़ने की समस्या ज्यादा हो रही है तो आप ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं.

4- अगर आपको बीमारी के दौरान आंख में किसी तरह का संक्रमण हुआ है तो इसे ओमिक्रोन का लक्षण ही समझें. ओमिक्रोन के नए लक्षणों में ये शामिल है.

5- त्वचा पर एलर्जी- ओमिक्रोन के नए लक्षणों में स्किन इंफेक्शन भी शामिल है. अगर आपको हाथ पैरों पर लाल दाने या निशान हो रहे हैं या पैर की उंगलियों पर एक अजीब दाने हो रहे हैं तो इसका मतलब आप ओमिक्रोन से संक्रमित थे.