कोरोना के केस घटे, फिर भी डर रहे हैं डॉक्टर, जानें क्यों?

 07 Feb 2022  701
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
भले ही इस समय देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के कम होते आंकड़ों को लेकर सरकार सहित अन्य संबंधित विभाग राहत की साँस ले रहे हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौत को देखते हुए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार को 83,876 नए मामले दर्ज किए, जो कि कल की तुलना में 22% कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 895 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो उसके मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 83 हजार 876 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान बीमारी से 895 लोगों की जान भी गई है।

देश के कई राज्यों में भले ही कोरोना के के मामलों में कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन मरने वालों की संख्या ने केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी हैं। हालांकि बीते दो दिन के मुकाबले गुरुवार को मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है, जो थोड़ा बहुत राहत देने वाला है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय केस की कुल संख्या इस समय 11,08,938 है। हालांकि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,16,073 की गिरावट आई है, जबकि कुल 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,06,60,202 हो गई। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट 7.35% है।

अगर राज्यों की बात करें तो देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले में टॉप फाइव राज्य इस प्रकार है....

  1. केरल - 36,729
  2. महाराष्ट्र - 9,666
  3. कर्नाटक - 8,425
  4. तमिलनाडु - 6,120
  5. मध्य प्रदेश - 5,171
देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट 7.35% है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 14,70,053 खुराक दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,69,63,80,755 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,56,363 नमूनों की जांच की गई।