संवाददाता/in24 न्यूज़
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,348 नए केस सामने आये, जबकि 34.14 हजार मरीज ठीक हुए, जबकि 235 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई। अब जबकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के घटते हुए केस की रिपोर्ट सामने आ रही है तो वहीं ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA-2 को लेकर कई आशंकाएं और अटकलें लगने लगी है. बताया जाता है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA-2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। इसके डेल्टा से भी खतरनाक होने की आशंका जताई जा चुकी है।
लेकिन इस बारे में भारत के डॉक्टरों का कुछ और ही कहना है. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और नेशनल आईएमए कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन डॉ राजीव जयदेवन ने बताया कि बीए-2 सब-वैरिएंट से एक और लहर आने की आशंका नहीं है। इतना ही नहीं, जो लोग पहले ही BA-1 सब-वैरिएंट के संपर्क में आ चुके हैं, उन्हें भी शायद दोबारा इसका इन्फेक्शन न हो। उन्होंने कहा, बीए-2 न तो नया वायरस है और न ही नया स्ट्रेन है। पर यह बीए-1 के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से फैल सकता है। हालांकि, इससे एक और लहर नहीं आएगी। यह बयान महामारी विज्ञानी डॉ एरिक फीगल-डिंग की चेतावनी के बाद आया है। उन्होंने WHO से ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए-2 को ‘वैरिएंट ऑफ कन्सर्न’ घोषित करने को कहा था।
बता दें कि देश में इस समय कोरोना के कुल केस 42,850,164 हैं. जबकि अगर रिकवरी की बात करें तो यह 42,148,119 है. तो वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या 171,789 है, जबकि कोरोना से अब तक 5,12,331 लोगों की मौत हो चुकी है.