बीएमसी चुनाव से पहले मेडिकल छात्रों को मिली सौगात

 15 Mar 2022  711
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
हेल्थ एजुकेशन को लेकर मुंबई महानगरपालिका पूरी तरह से सक्रिय होती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित मुंबई के लोकमान्य तिलक सामान्य अस्पताल का पुनर्वसन किया गया है. मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर के हाथों नारियल तोड़कर एक बार फिर से लोकमान्य तिलक सामान्य अस्पताल का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह के मौके पर मुंबई शहर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री असलम शेख समेत महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड भी विशेष रूप से मौजूद रही. ऐसा लगता है कि मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना और उसकी सहयोगी पार्टियां अपने वर्चस्व को और बढ़ाने के लिए नए - नए कार्यों को गति दे रही हैं. इसी कड़ी में लोकमान्य तिलक सामान्य अस्पताल विस्तारित छात्रावास और भवन का समर्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ उसके साथ साथ पूर्व स्नातक चिकित्सा के छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावास का भी समर्पण और चिकित्सा अधिकारी भवन का शिलान्यास भी किया गया.